छत्तीसगढ़ के पुरातात्विक स्थलों से संबंधित 10 MCQ प्रश्न : 1. सिरपुर में पाए गए शिलालेखों में राजा शिवगुप्त बलार्जुन को किस उपाधि से अलंकृत किया गया है? A) परमार्थप्रिय B) धर्ममहाशूर C) परमभट्टारक D) धर्मदीप उत्तर: D) धर्मदीप 2. मल्हार में खुदाई से प्राप्त 'पृथ्वीनाथ मंदिर' किस युग की देन मानी जाती है? A) गुप्तकाल B) वाकाटक काल C) शुंग काल D) मौर्य काल उत्तर: A) गुप्तकाल 3. ताला में पाई गई 'नटराज शिव' मूर्ति की विशिष्टता क्या है? A) यह एकलाशिला से बनी है B) इसमें अष्टभुज शिव का चित्रण है C) यह ताम्र से निर्मित है D) इसमें शिव-पार्वती को एक साथ दिखाया गया है उत्तर: B) इसमें अष्टभुज शिव का चित्रण है 4. सिरपुर के किस स्थल से ‘गुप्तकालीन बौद्ध स्तूप’ के अवशेष प्राप्त हुए हैं? A) गणपतिनाथ मठ B) आनंद प्रभा कुटी विहार C) पाण्डुवंशीय विहार D) पद्मनाभ मंदिर उत्तर: A) गणपतिनाथ मठ 5. सिरपुर में 'स्वस्तिक आकृति' वाला कुआं किस स्थल पर पाया गया है? A) रुद्रेश्वर मंदिर B) लक्ष्मण मंदिर C) सूरजकुंड D) पद्मश्री स्थल उत्तर: C) सूरजकुंड 6. बारस...
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप